नमस्कार दोस्तों, आप लोगों का इस बहुत ही जरुरी और महत्वपूर्ण लेख में बहुत बहुत स्वागत है | आजकल जिस तेजी से Electric Scooters ने मार्किट में अपनी जगह बनायी है उसे देखते हुए ये लेख हम सब के बहुत ही ज्यादा important है क्योंकि आपको भी ये जानना बहुत जरुरी है कि अगर हमें Electric Scooter vs Petrol Scooter( इलेक्ट्रिक स्कूटर vs पेट्रोल स्कूटर ) में कौन सा बेहतर है ये जानने की जरुरत होगी तो हम कैसे पता कर पाएंगे |
इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर (Electric Scooter vs Petrol Scooter) में अंतर –
इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर बहुत तरह से अलग अलग हैं, नीचे हम कुछ ख़ास ख़ास points लिख रहे हैं जिसके आधार पे आप साफ़ साफ़ हो की इलेक्ट्रिक स्कूटर और पेट्रोल स्कूटर में क्या अंतर हैं –
.
पावर सोर्स :
इलेक्ट्रिक स्कूटर:
इलेक्ट्रिक स्कूटर एक इलेक्ट्रिक मोटर एंड रिचार्जेबल बैटरी द्वारा चलता है, इसमें इलेक्ट्रिक ग्रिड से एनर्जी उत्पन्न है एवं उस एनर्जी से इलेक्ट्रिक स्कूटर चलता है |
पेट्रोल स्कूटर:
पेट्रोल स्कूटर एक इंटरनल कंबसशन(Combustion) इंजन से पेट्रोल की सहायता से चलता है |
.
.
प्रदुषण के मामले में – | Electric Scooter vs Petrol Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर:
इलेक्ट्रिक स्कूटर चलते समय बिलकुल भी एयर पोलुशन नहीं करते हैं और पूरी तरह से enviroment के लिए बेहतर माने जा सकते हैं |
पेट्रोल स्कूटर:
Enviroment की अगर सोचें तो पेट्रोल स्कूटर थोड़ा पीछे रह जाता है क्योकिं पेट्रोल स्कूटर से काफी एयर पोलुशन होता है | पेट्रोल स्कूटर ग्रीन हाउस गैस एंड pollutant को छोड़ती है चलते समय |
.
.
ऑपरेटिंग कॉस्ट (Operating Cost) | Electric Scooter vs Petrol Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर:
इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 पैसे प्रति किलोमीटर से ले के 35 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से चलते हैं जो कि बहुत किफ़ायती माना जायेगा | इस हिसाब से देखें तो 10 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से चलने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप 300 किलोमीटर बस 30 Rs. में जा सकते हैं जो की अविश्वसनीय लगता है |
पेट्रोल स्कूटर:
पेट्रोल स्कूटर 1.2 Rs प्रति किलोमीटर से ले के 5 Rs प्रति किलोमीटर की दर से चलते हैं जो कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में बहुत ज्यादा है | 300 km जाने के लिए कम से कम 400 Rs का पेट्रोल खर्च होगा |
.
.
परफॉरमेंस (Performance) | Electric Scooter vs Petrol Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर:
परफॉरमेंस में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही सही माने जाते हैं और काफी अच्छा चलते हैं | एक सबसे बड़ी जो problem है इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ कि एक बार चार्ज करने पर इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल 100 से 150 km तक ही जा सकता है |
पेट्रोल स्कूटर:
परफॉरमेंस के मामले में पेट्रोल स्कूटर्स काफी अच्छे माने जाते हैं और एक बार टंकी फुल करने पर 400-500 km तक जाते हैं |
.
.
खरीदने की कीमत (इनिशियल कॉस्ट ) – | Electric Scooter vs Petrol Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर:
शुरुवाती कीमत के मामले में तो इलेक्ट्रिक स्कूटर थोड़ा महंगे साबित होते हैं और इनकी कीमत, पेट्रोल स्कूटर की तुलना में 30 परसेंट तक ज्यादा होती है |
पेट्रोल स्कूटर:
शुरुवाती कीमत के मामले में तो पेट्रोल स्कूटर थोड़ा किफायती होते हैं और इलेक्ट्रिक स्कूटर की तुलना में काफी सस्ते होते हैं |
.
.
इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure ) – | Electric Scooter vs Petrol Scooter
इलेक्ट्रिक स्कूटर:
Infrastructure के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर अभी थोड़ा पीछे रह जाते हैं क्योंकि अभी इनकी चार्जिंग का इंतजाम थोड़ा काम जगह पर है
पेट्रोल स्कूटर:
चूँकि पेट्रोल पंप हर जगह मिल जाते हैं तो इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में पेट्रोल स्कूटर्स को ज्यादा पोइंट्स मिल सकते हैं |
.
.