Is the taj mahal a hindu temple? | ताजमहल या तेजोमहल??
इसको लेकर लोगों में बहुत ही बड़ा कन्फूशन है कि ताजमहल क्या सच में एक हिन्दू मंदिर है जिसे शाहजहां ने नहीं एक हिन्दू राजा था |
तो आइये आज इस लेख में हम आपको बताते हैं की क्यों ये कन्फूशन शुरू हुआ और सही तथ्यों के आधार पर सच्चाई क्या है ??
कहाँ से शुरू हुआ है ये विवाद? | Is the taj mahal a hindu temple
Tajmahal or Hindu Temple??
असल में ये विवाद बहुत पुराना है और इसकी जड़ में जाना तो मुमकिन नहीं है लेकिन ये विवाद दोबारा तेजी से शुरू हुआ सन 1989 में इतिहासकार पुरुषोत्तम नागेश ओक की एक किताब – ताजमहल – द ट्रू स्टोरी से |
उस किताब में नागेश ओक लिखते हैं कि असल में ताजमहल एक तेजोमहल नाम का मंदिर था जिसपे शाहजहां ने 17वी शताब्दी में कब्ज़ा कर के मुमताज बेगम के लिए मकबरा बना दिया था |
.
क्या है ताजमहल में बंद उन 22 दरवाजों का राज ? | Is the taj mahal a hindu temple
ताजमहल के उन 22 बंद दरवाजों के पीछे कुछ लोगों का कहना है कि उनके पीछे हिंदू भगवानों की मूर्तियां हैं, दूसरी तरफ कुछ लोग कहते हैं कि उनके पीछे शिवलिंग हैं |
कुछ लोग यहां तक कहते हैं कि ताजमहल एक्चुअली में एक शिव मंदिर है जिसका असली नाम है तेजोमहल |
उन लोगों के अनुसार मुगल बादशाह शाहजहां ने इसे नहीं बनाया था बल्कि इसे राजा परमार द्वारा थर्टीन सेंचुरी में बनाया गया था |
लेकिन असल में जब ASI से पूछा गया तो तब पता चला कि वो 22 बंद दरवाजे असल में किसी कमरों के नहीं हैं बल्कि वो दरवाजे एक कॉरिडोर के हैं |
ASI अपनी इस बात को सिद्ध करने के लिए फोटोज भी शेयर कर चुकी है जो कि ASI की वेबसाइट पर मौजूद है |
.
क्या सच में ताजमहल एक मंदिर था ? | Is the taj mahal a hindu temple
इस बात पर गौर से देखा जाए तो कोई भी सच्चाई नहीं लगती है |
पहली बात ताजमहल बनाने वाले करीब 20 हजार लोगों के हाथ शाहजहां ने कटवा दिए थे ये बात बहुत प्रसिद्ध है | इसलिए शाहजहां ने जब ताजमहल बनवाया होगा तभी हाथ कटवाये होंगे |
दूसरी बात –
ASI साफ़ तौर पे ये कह चुकी है और सुप्रीम कोर्ट भी बोल चूका है कि ये सब बातें वक़्त की बरबादी हैं |
इसलिए साफ़ साफ़ ये माना जा सकता है कि ताजमहल शाहजहां का बनाया हुआ एक मकबरा है जिसे शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल के लिए बनवाया था | Is the taj mahal a hindu temple
शाहजहा, मुमताज और ताजमहल का इतिहास |Is the taj mahal a hindu temple
शाहजहां का असली नाम खुर्रम था और जन्म 1592 में | इनके पिताजी का नाम जहांगीर था |
मुमताज महल का असली नाम अर्जुमंद बानो बेगम था, उनका जन्म 1593 में हुआ था |
खुर्रम (शाहजहां) और मुमताज़ की इंगेजमेंट सन 1607 में हुई हुई थी शादी हुई साल 1612 में |
मुमताज महल शाहजहां की तीसरी बेगम थी लेकिन सबसे अजीज थी | बाकी शादी शाहजहां ने राजनैतिक संबंधों की वजह से की थी और मुमताज को वो इतना अजीज मानते थे कि मुमताज को उन्होंने मल्लिकका ए जहाँ की उपाधि दी थी |
बाकी सब रानियों के साथ शाहजहां के 1 बच्चा था लेकिन मुमताज के साथ 13 बच्चे थे और बच्चे की डिलीवरी की वजह से ही मुमताज बेगम की मौत भी हुई थी |
मुमताज बेगम की मौत से शाहजहां इतना टूट थे कि वो 1 साल तक एकांत में चले गए और जब वापस आये तो हालत ख़राब थी उनकी |
सेहत बहुत बिगड़ गयी थी |
तब उनकी याद में उन्होंने एक ऐसा मकबरा बनवाने का सोचा जिसे दुनिया याद रखे, फिर 20 साल की हजारों कारीगरों की मेहनत के बाद बन कर तैयार हुआ दुनिया का सबसे अच्छा और सुन्दर मकबरा – ताजमहल | Is the taj mahal a hindu temple
.
.
Read also…
जानिये आखिर क्यों बता दिया ध्रुव राठी ने मोदी को तानाशाह ??