Dhruv Rathee Dictatorship Video | जानिये आखिर क्यों बता दिया ध्रुव राठी ने मोदी को तानाशाह ??

Dhruv Rathee Dictatorship Video

Dictatorship??
तानाशाही??

Dhruv Rathee Dictatorship Video | जब बात ध्रुव राठी की आती है तो वो एक प्रसिद्ध यूटूबर (Famous Youtuber ) हैं और हरियाणा राज्य से आते हैं |

ध्रुव राठी आजकल जर्मनी में रहते हैं और उनकी यूट्यूब वीडियोस बहुत ही ज्यादा रिसर्च करने के बाद बनी हुई होती हैं |

.

Dhruv Rathee Dictatorship Video | कब और क्या है इस वीडियो में ?

ध्रुव राठी ने 22-फरवरी-2024 को यूट्यूब में एक वीडियो अपलोड की, जिसका शीर्षक था –

Is India becoming a DICTATORSHIP? | Chandigarh Elections | Farmers Protest | Dhruv Rathee

(क्या भारत तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है ??) | Dhruv Rathee Dictatorship Video

Dhruv rathee youtube video- Dictatorship in India?

.

इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे इंडियन गवर्नमेंट (Indian Government ) लोकतंत्र का मजाक बना रही है और देश से लोकतंत्र ख़तम करने में लगी हुई है |

“अंध भक्त लोग न देखें” – वीडियो की शुरुवात में ही बोल दिया | Dhruv Rathee Dictatorship Video

ध्रुव राठी ने वीडियो की शुरुवात में ही बोल दिया है कि अंधभक्त लोग, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान् का अवतार मानते हैं या फिर अंधभक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना दिल दे बैठे हैं उनको ये वीडियो नहीं देखनी चाहिए |

Dhruv Rathee Dictatorship Video

क्योकिं उनको देश के लोकतंत्र की कोई चिंता नहीं होगी |

लेकिन देश के एक सामान्य नागरिक के लिए ये वीडियो बहुत ही महत्वपूर्ण है जिसको ये जानने का पूरा हक़ है कि क्यों हमारे देश से लोकतंत्र खत्म होता जा रहा है और देश तानाशाही की तरफ बढ़ रहा है | Dhruv Rathee Dictatorship Video

घटनाएं जो इशारा करती हैं कि लोकतंत्र ख़त्म हो रहा है –

ध्रुव राठी ने शुरू में ही ये बताया है कि कैसे ये पता चलता है कि हमारा देश one nation – one party की ओर बढ़ रहा है |

1. मीडिया से opposition की आवाज़ को पूरी तरह से ख़त्म कर देना |
2. MLAs की खरीद फरोख्त
3. नए क़ानून बना कर चुनी हुई सरकारों से पूरी ताकत छीन लेना |

4. देश में जांच पड़ताल करने वाली एजेंसीयों का गलत उपयोग |
5. सीबीआई – ED का गलत उपयोग कर opposition नेताओं को जेल भेजना |
6. राज्यपाल का इस्तेमाल करके विपक्षी राज्यों की सरकारों को परेशान करना |
7. विपक्षी राज्यों को फण्ड का पैसा ना देना |
8. जनता से विरोध करने का अधिकार ही छीन लेना और अगर कोई करे तो उसको यातना देना |
9. फंडिंग के लिए एलेक्ट्रोरल बांड का गलत इस्तेमाल |
10. इलेक्शन में फ्रॉड करके जीतना
|

ध्रुव ने ये भी बताया कि केवल देश में चुनाव हो रहे हैं इसका मतलब ये नहीं है कि देश में लोकतंत्र है क्योकिं elections तो नार्थ कोरिया जो दुनिया का सबसे बड़ा तानाशाही देश है वहां भी होते हैं |

और रूस जहाँ व्लादिमीर पुतिन ने तानशाही से कब्ज़ा कर रखा है वहां भी चुनाव होते हैं लेकिन चुनाव कैसे होते है ये बात बताती है की लोकतंत्र है या नहीं |

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली का भी उठाया मुद्दा || Dhruv Rathee Dictatorship Video

ध्रुव ने बोला कि कैसे INDIA गठबंधन के 20 वोट होने पर भी 16 वोट वाले भाजपा गठबंधन से वो लोग चुनाव हार गए और कोई कुछ नहीं कर पाया |

उन्होंने बोला कि सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहाशिक फैसला दे कर वो चुनाव तो बचा लिया लेकिन अगर वहां कैमरा नहीं लगा होता तो क्या होता | यही बाकी जगह भी होता होगा जहाँ पर कैमरा नहीं लगा होता है |

.

इलेक्शन कमीशन के रोल में भी उठा दिए सवाल |Dhruv Rathee Dictatorship Video

ध्रुव ने बोला कि इलेक्शन कमीशन का रोल है कि वो फ्री एंड फेयर एलेक्शंस करवाएं लेकिन भारत में तो इलेक्शन कमीशन ही सवालों के घेरे में है |

उन्होंने कुछ उदहारण दे कर बताया जैसे –

2 साल पहले आसाम में चुनाव के बाद, 1 कैंडिडेट की कार से EVM का निकलना |
अभी फरवरी 2024 में EVM की चोरी होना |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बार बार नियम की धज्जियाँ उड़ाना लेकिन चुनाव आयोग को उनको कुछ भी नहीं कहना |
गृह मंत्री अमित शाह का भी नियमों को न मानना |
देश के चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में सरकार की ही बात होना |
लिमिट से ज्यादा पैसे खर्च करने के बावजूद सरकार की पार्टी से कुछ भी नहीं कहना |
इलेक्टोरल बांड्स की आड़ में चुनावी चंदे का हिसाब किताब छुपाना और इसका बावजूद इलेक्शन कमीशन का चुप चाप रहना |

.

ED – CBI और पुलिस के रोल पर भी जताया अविश्वास |Dhruv Rathee Dictatorship Video

ध्रुव ने वीडियो में बताया है कि भाजपा पार्टी MLAs को रिसोर्ट में ले जा कर खरीद फरोख्त करती है |

जब इन सब की जांच करने की बारी आती है तो सारी जांच एजेंसीज केवल एक पार्टी के इशारे पर नाचती हैं |

ED के बारे में ध्रुव ने बताया की 3000 से ज्यादा रेड मारी हैं इन जांच एजेंसीज ने विपक्ष की पार्टी वाले नेताओं के घर में |

उन्होंने ED की धज्जियाँ उड़ाते हुए बताया की 5900 से ज्यादा केसेस में से केवल 24 केस में रिजल्ट आया है जो कि बहुत ही ज्यादा कम है |

उन्होंने कुछ उदहारण देते हुए बताया कि अगर कोई विपक्षी जिस पर भ्रष्टाचार का आरोप हो वो भाजपा ज्वाइन कर ले तो उसके सारे आरोप ख़तम हो जाते हैं –

हेमंता विश्वा शर्मा जो अभी आसाम के मुख्यमंत्री हैं उनके ऊपर खुद भाजपा ने सीबीआई जांच बिठाई थी और शारदा घोटाले में वो मुख्य आरोपी भी थे लेकिन 2015 से जब उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है तब से ले कर आज तक उनके ऊपर जांच नहीं हुई |
और भी बहुत सारे नाम उन्होंने बताये जैसे –

सुबेन्दु अधिकारी
जीतेन्द्र तिवारी
नारायण राणे
येदुरप्पा
प्रवीण दारेकर
हार्दिक पटेल
अजीत पवार

इनमें से कई नेताओं को लेकर तो प्रधानमंत्री खुद बड़े बड़े भाषण दिया करते थे कि कितना भ्रष्टाचारी है लेकिन आज वो भाजपा की वाशिंग मशीन में धूल चुके हैं |Dhruv Rathee Dictatorship Video

.

विपक्षी राज्यों की सरकारों को काम भी नहीं करने देती मोदी सरकार | Dhruv Rathee Dictatorship Video

ध्रुव ये भी बताते हैं कि विपक्षी राज्यों में मोदी सरकार, राजयपालों के द्वारा काम भी नहीं करने देती और एक नहीं इसके अनेक उदहारण हैं –

राज्यपाल का इस्तेमाल करके रोज रोज के काम रोकने की शिकायत मोदी सरकार के खिलाफ बहुत आम बात है |

पश्चिम बंगाल की सरकार ने बार बार ऐसा कहा है |
तमिलनाडु की सरकार भी बोलती है कि हमारी सरकार के कामों में मोदी सरकार दखलंदाजी दे रही है |
दिल्ली, केरला और पंजाब सरकार के अलावा भी बहुत सी राज्य सरकारें ऐसा कह चुकी हैं |Dhruv Rathee Dictatorship Video

Comapanies से चंदा लेने के लिए भी होता है ED और सीबीआई का उपयोग | Dhruv Rathee Dictatorship Video

Newslaundary की एक रिपोर्ट के बारे में ध्रुव बताते हैं कि कम से कम 23 ऐसी company हैं जिन्होंने बीजेपी को चंदा नही दिया था और उनके ऊपर सेंट्रल एजेंसीज की रेड हुई और उसी दौरान उन कम्पनीज ने बीजेपी को चंदा दिया |

.

Media को भी लिया सवालों के घेरे में |

Corrupt Media of India..

.

Dhruv Rathee ने बोला की मीडिया भी निष्पक्ष नहीं है |

दिन रात मेनस्ट्रीम मीडिया में बीजेपी की तारीफ़ की जाती है और उनकी किसी गलत बात को नहीं दिखाया जाता |

विपक्ष की पार्टियों को भी मीडिया में जगह नहीं दी जाती है चाहे बड़ी से बड़ी न्यूज़ क्यों ना हो |

.

ध्रुव राठी ने इस वीडियो में बहुत सी ऐसी बातें बताई है जो दिमाग झन्ना सकती है आपका |


इसलिए हर भारतवासी का फ़र्ज़ बनता है की इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देखें और हर किसी तक शेयर करें | Dhruv Rathee Dictatorship Video

Also Read.. इसे भी पढ़िए..

एडवोकेट भानु प्रताप सिंह कौन हैं ?

List of Bharat Ratna Award Winners

Leave a comment