Australia visa from India | अगर आप इंडिया से ऑस्ट्रेलिया घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो आपको ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीसा अप्लाई करना पड़ेगा |
आज इस लेख में हम आपको बताएंगे वो सब कुछ, जिससे आपको ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीसा अपने घर से ही अप्लाई करने में पूरी मदद मिलेगी |
कौन से डाक्यूमेंट्स (Documents) की होगी जरुरत –
1. इंडियन पासपोर्ट (Indian Passport)
आपको अपने इंडियन पासपोर्ट की कॉपी चाहिए होगी |
.
2. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport size pics)
आपको 2 पासपोर्ट साइज की फोटो चाहिए होगी |
3.फाइनेंसियल डाक्यूमेंट्स – (Financial documents)
a. 6 month की बैंक की पासबुक स्टेटमेंट (bank statement),
b. 3 साल की ITR Form-16 (ITR copy of last 3 years)
c. क्रेडिट कार्ड डिटेल्स (Credit card details – optional) विथ बिल (अगर है तो ) – ये हेल्प करेगा जल्दी प्रोसेसिंग में |
d. फ्लैट की ओनरशिप, लैंड रजिस्ट्री या रेंट एग्रीमेंटऑन प्रॉपर्टी – ये सब आपकी फाइनेंसियल कंडीशन को स्ट्रांग दिखाते हैं और आपको बताते हैं और आपको वीसा मिलने के चान्सेस काफी ज्यादा हो जाते हैं |
4.अगर आप बिज़नेस करते हो तो आपके बिज़नेस हेड लेटर के ऊपर आपके बिज़नेस की पूरी डिटेल्स होनी चाहिए और ये भी लिखा होना चाहिए की आप क्या क्या करते हो बिज़नेस में और आप ऑस्ट्रेलिया जाना चाहते हैं घूमने के लिए |
5. अगर आप जॉब करते हो तो ऑफिस से NOC लेना सही रहेगा जिसमें आपके बारे में कुछ डिटेल्स होंगी, आपकी जोइनिंग डेट से ले कर आपके काम के बारे में |
6. आप जितने दिन के लिए जा रहे हो, उतने दिन की होटल की बुकिंग |
7. आप जितने दिन के लिए जा रहे हो उतने दिन की डिटेल iterinary |
8. कवरिंग लेटर (Covering letter) – कवरिंग लेटर बस 1 पेज का ही हो तो सही रहता है, ज्यादा लम्बा कवरिंग लेटर रिजेक्शन चान्सेस बड़ा देता है |
9. Return टिकट (Return ticket)
Return टिकट से ये कन्फर्मेशन हो जाता है कि आप टूरिस्ट वीसा में जा रहे हो तो जल्दी ही इंडिया वापस आओगे और वहां नहीं बसने जा रहे | Australia visa from India
.
Australia visa from India | कहाँ से कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया वीसा के लिए अप्लाई –
Website Name – https://online.immi.gov.au/lusc/login
.
Australia visa from India | कितने पैसे देने होंगे ऑस्ट्रेलिया के वीसा के लिए –
145 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australian Dollar) वीसा के लिए | (Approx. 9500 Indian Rupees)
अगर बायोमेट्रिक (Biometric) के लिए पुछा जाता है तो एक्स्ट्रा चार्जेज (Extra charges)|
पुलिस क्लियर स्टेटमेंट के लिए एक्स्ट्रा चार्जेज |
हेल्थ एग्जाम और मेडिकल (Health exam and medical) के लिए भी एक्स्ट्रा चार्जेज|
अगर सामान्यतः देखा जाए तो आपको ऑस्ट्रेलिया के वीसा (Australia Visa) को अप्लाई करने में 10 हजार से 15 हजार रूपये तक लग सकते हैं |
ये फीस तब है जब आप किसी ट्रेवल प्लानर (Travel Planner) की मदद नहीं ले रहे हैं, अगर आप किसी ट्रेवल प्लानर (Travel Planner) की सहायता से ऑस्ट्रेलिया के लिए वीसा अप्लाई करते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा ज्यादा पैसे देने पढ़ सकते हैं | ट्रेवल प्लानर्स वीसा के लिए एक से पांच हजार तक पैसे लेते हैं | Australia visa from India
.
Australia visa from India | कितना समय लगता है वीसा अप्रूव (Approve) होने में –
1 हफ्ते से ले कर 70 दिन का समय लग सकता है |
सामान्यतः ऑस्ट्रेलिया का वीसा approve होने में 10 से 20 दिन का समय लगता है लेकिन कभी कभी ये थोड़ा काम या ज्यादा भी हो सकता है | इसलिए पहले से ही थोड़ा ज्यादा टाइम ले के चलें |
जैसे कभी कभी 7 दिन में भी वीसा मिल जाता है और कभी कभी 2 महीने से भी ज्यादा समय लग सकता है |
ऑस्ट्रेलियाई वीसा (Australian Visa) से सम्बंधित कोई भी आपको प्रश्न हो तो हमें कमेंट में लिखें, हम आपके प्रश्न का उत्तर देंगे | Australia visa from India
List of University in Uttarakhand | उत्तराखंड में 11 स्टेट यूनिवर्सिटी की लिस्ट