संकटमोचन हनुमान जी SankatMochan Hanuman Ji – हर संकट को करें दूर 5 मिनट में

हनुमान जी

जब पवनसुत हनुमान सीता माता की खोज करने के लिए लंका गए थे, तो सीता माता ने उनको अजर औरअमर होने का आशीर्वाद दिया था, तभी से हनुमान जी इस पृथ्वी लोक में जागृत देवता हैं |

पवनपुत्र हनुमान अपने भक्तों का हमेशा विशेष ख्याल रखते हैं और कभी भी अपने सच्चे भक्तों को निराश नहीं करते हैं | मंगलवार को महाबली हनुमान का दिन माना जाता है और कहा जाता है कि –

मंगल को जन्मे, मंगल ही करते, मंगलमय हनुमान

कैसे करें हनुमान जी की पूजा-आराधना?

  • पूजा के लिए स्नान और साफ कपड़े पहनें।
  • पूजा के स्थान को साफ़ करें |
  • पूजा की शुरुआत हनुमान चालीसा से करें, या किसी अन्य हनुमान स्तोत्र से।
  • ॐ वायुपुत्राय नमः” या “श्री हनुमते नमः” के मंत्र से पवनपुत्र की आराधना करें।
  • हनुमानजी की मूर्ति या यंत्र को पूजे।पूजा करते समय कुमकुम,sindoor,  चंदन, अगरबत्ती लगाएं और दीप  jalaein.
  • लाल चाँदनी, फूल और मिठाई, फल, नट्स या घी के नैवेद्य के साथ पुष्पांजलि अर्पित करें।
  • ॐ हं हनुमते नमः” हनुमान मंत्र जाप करें।
  • पवित्रता के लिए अगरबत्ती और दीप जला लें |
  •  हवन करके आग में अर्पित करें।
  • हनुमान जी की कहानियां सुनें और उनकी प्रशंसा करें।
  • पूजा पूरी होने पर ध्यान करें और उनकी कृपा की प्रार्थना करें।

 याद रखें कि पूजा का तरीका व्यक्ति की श्रद्धा और आराध्य के प्रति भक्ति पर निर्भर करता है।

हनुमान जी का कुछ प्रसिद्ध नाम –

  • महावीर हनुमान:
  • बजरंगबली:
  • पवनपुत्र:
  • आंजनेया:
  • मारुतिनंदन:
  • कपिस्तुत:
  • संकटमोचन:
  • रामधूत:
  • शंकरसुवनकेसरीनंदन:
  • अंजनीसुत:
  • महाबली:
  • अशोकवानर:
  • पंकजलोचन:
  • महाकाय:
  • आदित्यवर्णवत:

कोई भी भक्त कहीं से भी, सच्ची भक्ति से एक आवाज लगाए, तो बजरंगबली उसके संकट हरने को आ जाते हैं | आज इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं की कैसे बजरंगबली को प्रसन्न किया जा सकता है बस कुछ छोटे से उपाय भक्ति के साथ मिला कर|

कैसे होंगे हनुमान जी खुश और मिटेंगे हमारे सारे संकट –

राम नाम का सुमिरन 

बजरंगबली को सबसे प्रिय है भगवान श्री राम का नाम | अग़र संकटमोचन हनुमान को खुश करना है तो श्री राम नाम का सुमिरन ही एक मात्र सहारा है | 

अगर आप एकादशी का व्रत करते हैं तो भी हनुमान जी आपसे बहुत खुश होते हैं क्योंकि एकादशी का व्रत भी हनुमान जी के आराध्य देव भगवान राम (विष्णु भगवान्)के लिए ही होता है |

रोज श्री राम के नाम का जाप करें इससे बजरंगबली आपके बहुत खुश रहेंगे. 

श्री राम, जय राम जय जय राम 

श्री राम, जय राम जय जय राम 

हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा का पाठ करने से बजरंगबली को ख़ुशी मिलती है और वो प्रसन्न हो जाते हैं | अगर आपको भी बजरंगबली को प्रसन्न करना है तो प्रतिदिन सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करें | 

अगर कोई बड़ा संकट आ गया है तो आप कुछ दिन 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें,  बजरंगबली तुरंत संकट हर लेंगे | 

सुन्दरकाण्ड

सुन्दरकाण्ड बजरंगबली को अतिप्रिय है, ऐसा माना जाता है की अगर आप पूरे भाव से सुन्दरकाण्ड का पाठ कर रहे हैं तो हनुमान जी आपके आस पास बैठ कर सुन्दरकाण्ड को  सुनते हैं | इसलिए बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए सुन्दरकाण्ड का पाठ करें, अगर पूरा सुन्दरकाण्ड एक साथ पढ़ने में आप समर्थ नहीं हैं तो कुछ चौपाइयां रोज पढ़ सकते हैं |  मंगलवार और शनिवार को सुन्दरकाण्ड पढ़ना विशेष रूप से लाभकारी माना गया है | 

सेवा और दान:

सेवा और दान बजरंगबली को बहुत ही प्रिय हैं, किसी जरुरतमंद की सेवा करें और दान करें, बजरंगबली आपसे खुश होंगे | 

सत्य, ईमानदारी और रामायण की शिक्षाएं

सत्य आचरण अपनाएं, ईमानदारी से रहें और रामायण की शिक्षाएं अपने जीवन में धारण करें| ऐसा करने से बजरंगबली की कृपा आप पर बनी रहेगी | 

नीति और आचरण:

बजरंगबली की शिक्षाओं के अनुसार नीति और आचरण में सुधार करें। इससे भी पवनसुत हनुमान आपसे खुश होते हैं | 

ऊपर बताई गयी बातों को अपनाने से आप पाएंगे की, बजरंगबली की कृपा आप पर बरसने लगी है और आप के जीवन में संकटमोचन हनुमान जी ने संकटों को दूर कर दिया है | 

बोलो सियावर राम चंद्र की जय 

बोलो सियावर राम चंद्र की जय 

संकटमोचन हनुमान जी

12 thoughts on “संकटमोचन हनुमान जी SankatMochan Hanuman Ji – हर संकट को करें दूर 5 मिनट में”

Leave a comment